कक्षा - 10वीं विषयः सामाजिक विज्ञान Notes
कक्षा - 10वीं विषयः सामाजिक विज्ञान
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) निम्न से कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान
पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं?
(क) मुंबई तथा नागपुर (ग) सिलचर तथा
पोरबंदर (ख) मुंबई और कोलकाता (घ) नागपुर तथा सिलिगुड़ी
(ii) निम्नलिखित में से
परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(क) रेल परिवहन (ग) सड़क परिवहन (ख)
पाइपलाइन (घ) जल परिवहन
(iii) निम्न में से कौन-सा
राज्य हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइप लाइन से नहीं जुड़ा है?
(क) मध्य प्रदेश (ग) महाराष्ट्र (ख) गुजरात
(घ) उत्तर प्रदेश
(iv) इनमें से कौन सा
पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत: स्थलीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा
पूर्ण सुरक्षित है?
(क) चेन्नई (ग) पारादीप (ख) तूतीकोरिन (घ)
विशाखापट्नम
(v) निम्न में से कौन-सा परिवहन साधन भारत में
प्रमुख साधन है?
(क) पाइपलाइन (ग) रेल परिवहन (ख) सड़क
परिवहन (घ) वायु परिवहन
(vi) निम्न से कौन-सा
शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है-
(क) आंतरिक व्यापार (ग) अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार (ख) बाहरी व्यापार (घ) स्थानीय व्यापार
संसाधन एवं विकास
1. निम्नलिखित में से कौन-सा अजैव संसाधन है
(क) मनुष्य (ख) मत्स्य जीवन
(ग) चट्टानें (घ) प्राणी जगत
2 काली मिट्टी निम्नलिखित में से किस फसल के
लिए सर्वाधिक उपयोगी है
(क) चावल (ख) चना
(ग) कपास (घ) गन्ना
3. भारत में कितने प्रतिशत भू भाग पर वनों का
विस्तार होना चाहिए
(क) 33 प्रतिशत (ख) 44 प्रतिशत
(ग) 55 प्रतिशत (घ) 35 प्रतिशत
4. निम्नलिखित वैसे किस राज्य में सीढ़ीदार
(सोपानी) खेती की जाती है
(क) पंजाब (ख) हरियाणा
(ग) उत्तर प्रदेश के मैदान (घ) उत्तराखंड
5. ज्वारीय ऊर्जा निम्नलिखित में से किस
प्रकार का संसाधन नहीं है
(क) पुनः पूर्ति योग्य (ख) मानवकृत
(ग) अजैव (घ) अचक्रीय
6. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक संसाधन
का भंडार सीमित है
(क) खनिज तेल (ख) पवन ऊर्जा
(ग) सौर ऊर्जा (घ) जलीय ऊर्जा
7. किस कमीशन ने सतत् पोषणीय विकास की
अवधारणा प्रस्तुत की ?
(क) रटलेज कमीशन (ख) लैंडबर्ट कमीशन
(ग) ब्रुन्ड्लैंड कमीशन (घ) इनमें कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से मरुस्थली मृदा किस
राज्य में पाई जाती है ?
(क) उत्तर प्रदेश (ख) कर्नाटक
(ग) राजस्थान (घ) आंध्र प्रदेश
उत्तर- 1. (ग) चट्टानें, 2. (ग) कपास, 3. (क) 33 प्रतिशत, 4. (घ) उत्तराखंड, 5. (क) पुनः पूर्ति योग्य, 6. (क) खनिज तेल, 7. (ग) ब्रुन्दलैंड कमीशन, 8. (ग) राजस्थान।
( 2.) वन एवं वन्य जीव
संसाधन
1. प्राकृतिक सीमा से अलग विशेष क्षेत्रों
में पाई जाने वाली जातिया कहलाती है
(क) संकटग्रस्त (ख) सुलभ
(ग) सुभेदय (घ) स्थानिक
2 सरिस्का बाघ रिजर्व परियोजना स्थित है
(क) राजस्थान (ख) मध्य प्रदेश
(ग) केरल (घ) गुजरात
3. निम्नलिखित में से किस राज्य में संयुक्त
वन प्रबंधन का पहला प्रस्ताव पास किया गया था
(क) ओडिसा (ख) कर्नाटक
(ग) बिहार (घ) गुजरात
4. पूर्वोत्तर और मध्य भारत में वनों की कटाई
का प्रमुख कारण है
(क) ईंधन के लिए (ख) स्थानांतरित खेती के
लिए
(ग) आवास के लिए (घ) उद्योगों के लिए
5 निम्नलिखित में से स्थाई वनों का सर्वाधिक
क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(क) झारखंड (ख) ओडिसा
(ग) मध्य प्रदेश (घ) उत्तर प्रदेश
उत्तर- 1 (घ) स्थानिक, 2 (क) राजस्थान, 3. (क) ओडिसा, 4 (ख) स्थानांतरित खेती के लिए 5 (ग) मध्य प्रदेश
(i) वे उत्पादक जिन पर सभी जीव निर्भर रहते
हैं -
(अ) द्वितीयक उत्पादक
(ब) प्राथमिक उत्पादक
(स) तृतीयक उत्पादक
(द) इनमे से कोई नहीं
(ii) वन्य जीवो के आवास
रक्षण हेतु पहला कानून बनाया गया था -
(अ) प्रोजेक्ट टाइगर 1973
(ब) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972
(स) संयुक्त वन प्रबंधन अधिनियम 1988
(द) वन्य जीव अधिनियम 1986
(iii) नर्मदा सागर
परियोजना से किस राज्य का वन क्षेत्र प्रभावित हो रहा है -
(अ) मध्यप्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) छत्तीसगढ़
(द) महाराष्ट्र
(iv) शांत घाटी का
सम्बन्ध किस राज्य से है -
(अ) तमिलनाडु
(ब) केरल
(स) कर्नाटक
(द) उड़ीसा
(v) सरिस्का बाघ रिजर्व परियोजना किस राज्य
में स्थित हैं -
(अ) राजस्थान
(ब) केरल
(स) कर्नाटक
(द) उड़ीसा
(vi) निम्नलिखित में से
किस राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन का पहला प्रस्ताव पास किया गया था -
(अ) राजस्थान
(ब) पंजाब
(स) उड़ीसा
(द) कर्नाटक
(vii) पूर्वोत्तर और मध्य
भारत में वनों की कटाई का प्रमुख कारण हैं -
(अ) ईधन के लिए
(ब) स्थान्तरित के लिए
(स) आवास के लिए
(द) उद्योग के लिए
(viii) निम्नलिखित में से
स्थाई वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है -
(अ) राजस्थान
(ब) पंजाब
(स) उड़ीसा
(द) मध्य प्रदेश प्रश्न
Answer:
i. (ब) प्राथमिक उत्पादक
ii. (ब) वन्यजीव संरक्षण
अधिनियम 1972
iii. (अ) मध्यप्रदेश
iv. (ब) केरल
v. (अ) राजस्थान
vi. (स) उड़ीसा
vii. (ब) स्थान्तरित के
लिए
viii. (द) मध्य प्रदेश
(i) कृषि एक व्यवसाय हैं -
(अ) द्वितीयक
(ब) तृतीयक
(स) प्राथमिक
(द) अ और स दोनों
(ii) कर्तन दहन कृषि
प्रणाली का संबंध निम्न में से किससे है -
(अ) व्यापारिक कृषि
(ब) प्रारंभिक जीविका निर्वाह कृषि
(स) मिश्रित कृषि
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
(iii) मध्यप्रदेश में
स्थानांतरित कृषि को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है -
(अ) पामलू
(ब) बेबर
(स) दहिया
(द) कोमान
(iv) आस, अमन, बोरो निम्न में से किस फसल की किस्में हैं -
(अ) गेहूं
(ब) धान
(स) चाय
(द) कॉफी
(v) गन्ने की फसल का संबंध किस जलवायु से हैं
-
(अ) उष्ण और उपोष्ण कटिबंधीय
(ब) शीत कटिबंधीय
(स) भूमध्य सागरीय
(द) अ और ब दोनों
(vi) भारत का प्रमुख
गन्ना उत्पादक राज्य निम्न में से कौन सा है -
(अ) मध्य प्रदेश
(ब) हरियाणा
(स) उत्तर प्रदेश
(द) बिहार
(vii) 200 दिन पाला रहित और
खिली धूप निम्न में से किस फसल की आवश्यक दशा है -
(अ) गन्ना
(ब) कपास
(स) मूंगफली
(द) चुकंदर
(viii) निम्न में से किस
फसल को पीला सोना कहा गया है -
(अ) गेहूं
(ब) सोयाबीन
(स) चना
(द) मक्का
(ix) वे फसलें जो वर्षा
ऋतु के आरंभ में बोई जाती है, निम्न में से क्या कहलाती है -
(अ) रबी
(ब) खरीफ
(स) जायद
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
(x) निम्न में से कौन-सी रबी फसल है -
(अ) चावल
(ब) चना
(स) मोटे अनाज
(द) कपास
Answer:
i. (स) प्राथमिक
ii. (ब) प्रारंभिक जीविका
निर्वाह कृषि
iii. बेबर तथा दहिया
iv. (ब) धान
v. (अ) उष्ण और उपोष्ण कटिबंधीय
vi. (स) उत्तर प्रदेश
vii. (ब) कपास
viii. (ब) सोयाबीन
ix. (ब) खरीफ
x. (ब) चना
अध्याय 5 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
प्रश्नमध्य प्रदेश किस खनिज के उत्पादन
में भारत में प्रथम स्थान रखता है ?
(i) लोहा
(ii) अभ्रक
(iii) सोना
(iv) हीरा ।मैंगनीज का
उत्पादन किस राज्य में सबसे अधिक होता है ?
(i) कर्नाटक
(ii) मध्य प्रदेश
(iii) राजस्थान
(iv) गुजरातदेश का लगभग 52
प्रतिशत ताँबा किस राज्य में होता है ?
(i) मध्य प्रदेश
(iii) ओडिशा
(ii) राजस्थान
(iv) महाराष्ट्र
।लौह-अयस्क का उत्पादन किस राज्य में सबसे अधिक होता है ?
(i) ओडिशा
(ii) कर्नाटक
(iii) छत्तीसगढ़
(iv) झारखण्ड ।मोनोजाइट
रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
(i) खनिज तेल
(ii) यूरेनियम
(iii) थोरियम
(iv) कोयला।झारखण्ड में
स्थित कोडरमा निम्नलिखित में किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है ?
(i) बॉक्साइट
(ii) अभ्रक
(iii) लौह अयस्क
(iv) ताँबानिम्नलिखित में
से कौन-सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन
से बनता है ?
(i) कोयला
(ii) बॉक्साइट
(iii) सोना
(iv) जस्ता ।निम्नलिखित
चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है ?
(i) तलछटी चट्टानें
(ii) कायांतरित चट्टानें
(iii) आग्नेय चट्टानें
(iv) इनमें से कोई
नहीं।लौह अयस्क का प्रकार नहीं है
(i) हेमेटाइट
(ii) मैग्नेटाइट
(iv) बॉक्साइट।
(iii) सिडेराइटनिम्न में
से ऊर्जा खनिज का उदाहरण है
(i) जिक
(ii) कोयला
(iii) अभ्रक
(iv) लोहा ।निम्न में से
कौन-सा खनिज सबसे कठोर है ?
(i) बॉक्साइट
(ii) हीरा
(iii) लोहा
(iv) सेलखड़ी ।निम्न में
से कौन-सा उच्च गुणवत्ता वाला लौह अयस्क है ?
(i) एन्थ्रासाइट
(ii) हेमेटाइट
(iii) मेग्नेटाइट
(iv) लिमोनाइटनिम्न में
से कौन-सा राज्य अलौह खनिजों में धनी है ?
(i) राजस्थान
(ii) बिहार
(iii) केरल
(iv) पंजाब।निम्न में से
कौन-सा राज्य बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(i) झारखण्ड
(ii) ओडिशा
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) पश्चिम बंगाल।निम्न
में से कौन-सा बंदरगाह महाराष्ट्र-गोआ पेटी के लौह अयस्क का निर्यात करता है ?
(i) मार्मागाओ
(ii) कांडला
(iii) न्यू मंगलौर
(iv) मुम्बई ।
उत्तर- 1. (iv), 2. (iii) 3. (i),
4. (i), 5. (iii), 6. (ii), 7. (i), 8. (i), 9. (iv), 10. (ii), 11. (ii), 12.
(iii), 13. (i), 14. (ii), 15. (i).
अध्याय 6 विनिर्माण उद्योग
प्रश्नकौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं
है ?
(i) सूती वस्त्र
(ii) पटसन
(iii) चीनी
(iv) सीमेण्ट ।भारत की
जूट निर्यात में क्या स्थिति है ?
(i) प्रथम
(ii) द्वितीय
(iii) तृतीय
(iv) पाँचवींटिस्को किस
क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
(i) निजी क्षेत्र
(ii) संयुक्त क्षेत्र
(iii) सार्वजनिक क्षेत्र
(iv) सहकारी क्षेत्र
।निम्न में कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ?
(i) एल्यूमिनियम
(ii) प्लास्टिक
(iii) सीमेण्ट
(iv) मोटरगाड़ी।निम्न में
कौन-सा उद्योग दूरभाष, कम्प्यूटर आदि
संयंत्र निर्मित करते हैं ?
(i) स्टील
(ii) एल्युमिनियम प्रगलन
(iii) इलेक्ट्रॉनिक
(iv) सूचना
प्रौद्योगिकी।सेल उद्यम किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
(i) निजी क्षेत्र
(ii) सहकारी क्षेत्र
(iii) सार्वजनिक क्षेत्र
(iv) संयुक्त क्षेत्र
।भारत का सबसे प्राचीन और प्रमुख उद्योग है
(i) लोहा तथा इस्पात उद्योग
(ii) जूट उद्योग
(iii) सूती वस्त्र उद्योग
(iv) कागज
उद्योग।दुर्गापुर इस्पात संयंत्र कहाँ है ?
(i) बिहार
(ii) मध्य प्रदेश
(iii) उत्तर प्रदेश
(iv) पश्चिम बंगाल।भिलाई
इस्पात संयंत्र कहाँ है ?
(i) उत्तर प्रदेश
(ii) बिहार
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) ओडिशा।निम्न में से
कौन-सा रेशम उद्योग का प्रमुख केन्द्र है ?
(i) पूना
(ii) अमृतसर
(iii) मैसूर
(iv) सूरतप्रथम जूट मिल
की स्थापना कहाँ हुई ?
(i) बंगलौर
(ii) कोलकाता
(iii) मुम्बई
(iv) पटना।अधिकतर चीनी
उद्योग है
(i) सहकारी क्षेत्र में
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र
में
(iii) निजी क्षेत्र में
(iv) संयुक्त क्षेत्र
में।निम्न में कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध
कराती है ?
(i) हेल (HAIL)
(ii) सेल ( SAIL)
(iii) टाटा स्टील
(iv) एमएनसीसी (MNCC)उद्योग निम्न में से किस प्रदूषण के लिए
उत्तरदायी हैं ?
(i) वायु
(ii) जल
(iii) ध्वनि
(iv) उपरोक्त सभी
उत्तर-1. (iv), 2. (ii), 3. (i),
4. (iii), 5. (iii), 6. (iii), 7. (iii), 8. (i), 9. (i), 10. (iii), 11. (ii),
12. (i), 13. (ii) 14. (iv).
अध्याय 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
प्रश्न
सीमान्त सड़क संगठन कब स्थापित किया गया ?
(i) 1952
(ii) 1958
(iii) 1960(iv) 1965.
स्वर्णिम चतुर्भुज महा राजमार्ग के अन्तर्गत
कितने लेन वाली सड़क परियोजना प्रारम्भ की है ?
(i) 6 लेन वाली
(ii) 5 लेन वाली
(iii) 4 लेन वाली
(iv) 3 लेन वाली।
निम्न में कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान
पूर्वी पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं ?
(i) मुम्बई तथा नागपुर
(ii) मुम्बई तथा कोलकाता
(iii) सिलचर तथा पोरबन्दर
(iv) नागपुर तथा
सिलिगुड़ी।
निम्न में से कौन-सा परिवहन साधन भारत में
प्रमुख साधन है ?
(i) पाइपलाइन
(ii) सड़क परिवहन
(iii) रेल परिवहन
(iv) वायु परिवहन
दिल्ली व अमृतसर के मध्य ऐतिहासिक शेरशाह
सूरी मार्ग किस नाम से जाना जाता है ?
(i) राज्य राजमार्ग
(ii) राष्ट्रीय राजमार्ग
संख्या-1
(iii) सीमान्त सड़क मार्ग
(iv) राष्ट्रीय राजमार्ग
संख्या – 3.
भारत में रेलवे का प्रारम्भ हुआ
(1) 1840 में
(ii) 1850 में
(iii) 1853 में
(iv) 1872 में।
भारत में रेलवे जोन की कुल संख्या है
(i) 9
(ii) 18
(iii) 14
(iv) 15.
निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन
वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(i) रेल परिवहन
(ii) पाइपलाइन
(iii) सड़क परिवहन
(iv) जल परिवहन ।
निम्न में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपुर
जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है ?
(i) मध्य प्रदेश
(ii) गुजरात
(iii) महाराष्ट्र
(iv) उत्तर प्रदेश ।
भारत का वृहत्तम पत्तन है
(i) दीनदयाल पत्तन (कांडला)
(ii) मुम्बई पत्तन
(iii) मारमागाओ पत्तन
(iv) तूतीकोरिन पत्तन
इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित
है, जो अंतःस्थलीय तथा
अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है ?
(i) चेन्नई
(ii) तूतीकोरिन
(iii) पाराद्वीप
(iv) विशाखापट्टनम
गैस पाइपलाइन है –
(i) बरौनी-हल्दिया
(ii) बरौनी- जालंधर
(iii) नाहरकटिया-बरौनी
(iv) हजीरा- जगदीशपुर ।
देश का सबसे पुराना कृत्रिम पत्तन कौन-सा
है ?
(i) चेन्नई
(ii) तूतीकोरिन
(iii) मुम्बई
(iv) विशाखापट्टनम
उत्तर- 1. (iii), 2. (i), 3.
(iii), 4. (ii), 5. (ii) 6. (iii), 7. (ii), 8. (ii), 9. (iii), 10, (ii), 11.
(iv), 12. (iv), 13. (i).
द्वितीय भाग भारत और समकालीन विश्व –
2
खण्ड I: घटनाएँ और प्रक्रियाएँ अध्याय 8 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
1804 की नागरिक संहिता को
किस नाम से जाना जाता है ?
(i) नेपोलियन संहिता
(ii) फ्रांसीसी संहिता
(iii) राष्ट्रीय संहिता
(iv) दूतावासीय संहिता।
1834 में प्रशा में
स्थापित हुए जॉलवेराइन का सम्बन्ध किससे है ?
(i) मजदूर संघ
(ii) व्यापार संघ
(iii) किसान संघ
(iv) शुल्क संघ
राष्ट्रवाद को चित्रों के माध्यम से
दर्शाने वाला निम्नलिखित में से कौन है ?
(i) मेत्सिनी
(ii) फ्रेड्रिक सॉरयू
(iii) इमेनुएल II
(iv) हेब्सबर्ग।
निम्नलिखित में से किस देश को सभ्यता का
पालना कहा जाता है ?
(i) इटली
(ii) यूनान
(iii) फ्रांस
(iv) इंग्लैण्ड
निम्नलिखित में से जर्मनी के कौन-से वर्ग
ने राष्ट्र राज्यों को निर्वाचित संसद द्वारा शासित होने के लिए प्रयास किए ?
(i) बड़े जमींदार
(ii) अफसरशाही
(iii) मध्य वर्ग
(iv) साधारण लोग।
निम्नलिखित में से किसको एकीकृत इटली का
पहला राजा घोषित किया गया ?
(i) निकोलस II
(ii) किंग जार्ज II
(iii) विक्टर इमेनुएल II
(iv) केसर विलियम IV.
निम्नलिखित में से कौन बाल्कन क्षेत्र के
निवासी थे ?
(i) डच
(ii) स्लाव
(iii) स्लोवाक्स
(iv) टामटोल्स।
फ्रेड्रिक सॉरयू कहाँ के कलाकार थे ?
(i) संयुक्त राज्य अमेरिका
(ii) फ्रांस
(iii) स्विट्जरलैण्ड
(iv) आयरलैण्ड।
‘विश्वकोश’ नामक ग्रन्थ की रचना किसने की थी ?
(i) दिदरो
(ii) नेकर
(iii) रूसो
(iv) वॉल्टेयर ।
जर्मनी के एकीकरण की आधारशिला किसने तैयार
की ?
(i) नेपोलियन
(ii) विलियम प्रथम
(iii) बिस्मार्क
(iv) नेपोलियन
बोनापार्टमैटरनिख ने किसको सामाजिक व्यवस्था का सबसे खतरनाक दुश्मन बताया ?
(i) मेत्सिनी
(ii) गैरीबाल्डी
(iii) विक्टर इमेनुएल
(iv) काउण्ट कावूर
फ्रांस में किसकी छवि सिक्कों और डाक
टिकटों पर अंकित की गई ?
(i) गैरीबाल्डी
(ii) किंग विक्टर
(iii) मरीआन
(iv) जर्मेनिया
आँखों पर पट्टी बाँधे हुए और तराजू लिए
हुए महिला किस बात का प्रतीक है ?
(i) चाय
(ii) स्वतन्त्रता
(iii) शान्ति
(iv) साक्षरता ।
उत्तर – 1. (i), 2. (iv), 3. (ii),
4. (ii), 5. (iii), 6. (iii), 7. (ii), 8. (ii), 9. (i), 10. (iv),11. (iv), 12.
(iii), 13. (i).
अध्याय 9 भारत में राष्ट्रवाद वस्तुनिष्ठप्रश्न
सत्याग्रह निम्नलिखित में से क्या था ?
(i) हथियारों का बल
(ii) शुद्ध आत्मिक बल
(iii) कमजोर का हथियार
(iv) भौतिक बल ।
दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेदी सरकार से
लोहा लेने के लिए महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किस पद्धति को अपनाया था ?
(i) सत्याग्रह
(ii) भूख हड़ताल
(iii) जेल भरो आन्दोलन
(iv) प्रार्थना।
‘हिन्द स्वराज’ नामक पुस्तक का लेखक निम्नलिखित में से कौन था ?
(i) सरदार पटेल
(ii) अरबिन्दो घोष
(iii) महात्मा गाँधी
(iv) बाल गंगाधर तिलक।
निम्नलिखित में से किसने रॉलेट एक्ट 1919
पारित किया ?
(i) इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउन्सिल
(ii) भारत सरकार
(iii) ब्रिटिश काउन्सिल
(iv) स्टेचुअरी कमीशन।
गाँधीजी के नमक सत्याग्रह में कितने मील
पैदल यात्रा हुई ?
(i) 320 मील
(ii) 240 मील
(iii) 360 मील
(iv) 200 मील।
किस स्थान पर महात्मा गाँधी द्वारा आयोजित
‘नमक-मार्च’ समाप्त हुआ ?
(i) सूरत
(ii) साबरमती
(iii) बम्बई
(iv) दांडी ।
भारत में साइमन कमीशन का बहिष्कार किया
गया क्योंकि
(i) कांग्रेस ने माना कि लोग स्वराज के लायक
थे
(ii) कमीशन में कोई भी
भारतीय सदस्य नहीं था
(iii) सदस्यों के बीच में
अन्तर थे
(iv) इसने मुस्लिम लीग का
समर्थन किया था।
वन्देमातरम् को किसने लिखा था ?
(i) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(ii) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(iii) राजा रवि वर्मा
(iv) के. टी. रानाडे ।
गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?
(i) फरवरी 1911
(ii) जनवरी 1912
(iii) जनवरी 1915
(iv) फरवरी 1917.
गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब
की ?
(i) 1915
(ii) 1916
(iii) 1917
(iv) 1920.
गाँधीजी ने ‘खिलाफत आन्दोलन’ का समर्थन क्यों किया ?
(i) क्योंकि खलीफा भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष
का समर्थक था
(ii) क्योंकि गाँधीजी
अंग्रेजों के विरुद्ध मुसलमानों का समर्थन चाहते थे
(iii) क्योंकि खलीफा
भारतीय सभ्यता व संस्कृति के प्रेमी थे
(iv) क्योंकि टर्की ने
भारतीय स्वतन्त्रता का समर्थन किया।
रॉलेट एक्ट का उद्देश्य था
(i) सभी हड़तालों को गैर-कानूनी घोषित करना
(ii) आन्दोलनकारियों का
दमन करना(iii) सभी के मध्य समानता
स्थापित करना
(iv) उपर्युक्त सभी ।
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के कार्यक्रम में
निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?
(i) देशवासियों को नमक बनाना चाहिए।
(ii) विदेशी वस्त्रों की
होली जलाई जाए
(iii) हिंसात्मक साधनों से
कानूनों का उल्लंघन किया जाए
(iv) शराब की दुकानों पर
धरना दिया जाए।
गाँधीजी के नेतृत्व में असहयोग का
कार्यक्रम अपनाया गया
(i) 1908 में
(ii) 1912 में
(iii) 1918 में
(iv) 1920 में।
15 दिसम्बर 1929 में हुए लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष थे
(i) मोतीलाल नेहरू
(ii) पं. जवाहरलाल नेहरू
(iii) महात्मा गाँधी
(iv) मौलाना आजाद ।
उत्तर- 1. (ii), 2. (i) 3. (iii),
4. (i), 5. (ii) 6. (iv), 7. (ii), 8. (i), 9. (iii) 10. (ii), 11. (ii), 12.
(ii), 13. (iii), 14. (iv), 15. (iii).
II : जीविका, अर्थव्यवस्था एवं समाज
अध्याय10 भूमण्डलीकृत विश्व का बनना
आलू, सोया, मूंगफली, मक्का, टमाटर, मिर्च,शकरकन्द जैसे खाद्य
पदार्थ लगभग कितने साल पहले हमारे पूर्वजों के पास नहीं थे ?
(i) 500 वर्ष पहले
(ii) 400 वर्ष पहले
(iii) 300 वर्ष पहले
(iv) 200 वर्ष पहले।
नूडल्स किस राष्ट्र से पश्चिम में पहुँचे ?
(i) अरब
(1) इटली
(iii) चीन
(iv) जापान।
उन्नीसवीं सदी में यूरोप के लगभग कितने
लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए ?
(i) एक करोड़
(ii) तीन करोड़
(iii) चार करोड़
(iv) पाँच करोड़।
1923 के दशक में
रिंडरपेस्ट नामक बीमारी किस देश में फैली ?
(i) न्यूजीलैण्ड
(ii) अफ्रीका
(iii) अमेरिका
(iv) जर्मनी।
1923 में विश्व को पूँजी
देने वाला और विश्व का सबसे बड़ा कर्जदाता राष्ट्र कौन था ?
(i) अमेरिका
(ii) अफ्रीका
(ii) इंग्लैण्ड
(iv) फ्रांस।
हैदराबादी सिंधी व्यापारियों ने किस दशक
में दुनिया भर के बन्दरगाहों पर अपने बड़े-बड़े
एम्पोरियम खोल दिए ?
(i) 1790 के दशक में
(11) 1820 के दशक में
(iii) 1860 के दशक में
(iv) 1910 के दशक में।
सन् 1800 के आस-पास निर्यात में सूती कपड़े का प्रतिशत था ?
(i) 30 प्रतिशत
(ii) 15 प्रतिशत
(iii) 10 प्रतिशत
(iv)3 प्रतिशत।
प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था-
(i) 1950 में
(ii) 1907 में
(iii) 1912 में
(iv) 1914 में।
विश्व व्यापार संगठन (W.T.0.) की स्थापना कब की गई ?
(i)1990 ई.
(ii) 1995 ई.
(iii) 1998 ई.
(iv) 2000 ई.।
रिंडरपेस्ट क्या था ?
(i) पशु रोग
(ii) पुरुष रोग
(iii) स्त्री रोग
(iv) मछली रोग।
अमेरिका के किस क्षेत्र को सोने का शहर
कहा जाता था ?
(i) वाशिंगटन
(ii) न्यूयार्क
(iii) एलडोराडो
(iv) न्यू जर्सी।
कोलम्बस गलती से अज्ञात महाद्वीप में
पहुँच गया था। उसका क्या नाम है ?
(i) आस्ट्रेलिया
(ii) अमेरिका
(iii) चीन
(iv) भारत।
मानव अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(i) 10 सितम्बर
(ii) 25 अक्टूबर
(iii) 15 नवम्बर
(iv) 10 दिसम्बर।
उत्तर-1. (i), 2. (iii), 3. (iv),
4. (ii), 5. (i), 6. (iii), 7.(i), 8. (iv), 9. (ii), 10. (i), 11. (ii),(ii), 13.
(iv)
अध्याय 11 औद्योगीकरण का युग
. प्रश्नऔद्योगिक क्रान्ति सर्वप्रथम कहाँ
प्रारम्भ हुई ?
(i) फ्रांस
(ii) इंग्लैण्ड
(iii) इटली
(iv) जर्मनी।
भारत में सूती कपड़े का उत्पादन कब दोगुना
हो गया ?
(i) 1900 से 1912
(i) 1890 से 1895
(iii) 1908 से 1920
(iv) 1905 से 1918.
जेम्स वॉट ने भाप के इंजन का पेटेंट किस
वर्ष में कराया ?
(i) 1871 में
(ii) 1881 में
(iii) 1891 में
(iv) 1901 में।
बंगाल में देश का पहला जूट मिल कब चालू
हुआ?
(i) 1880 ई.
(ii) 1870 ई.
(iii) 1855 ई.
(iv) 1845 ई.।
1934 के सनलाइट साबुन के
कैलेण्डर पर किस भगवान का फोटो छपा था ?
(i) भगवान गणेश
(ii) भगवान शिव
(iii) भगवान कृष्ण
(iv) भगवान विष्णु।
1930-40 के दशक के यूनियन
कार्यकर्ता का नाम बताइए-
(i) बसंत पारकर
(ii) भाई भोंसले
(iii) अनंत पूर्वे
(iv) भाई ठाकरे।
1811-12 में सूती माल का
हिस्सा कुल निर्यात में कितना
था ?(i) 53 प्रतिशत
(ii) 43 प्रतिशत
(iii) 33 प्रतिशत
(iv) 23 प्रतिशत।
ई. टी. पॉल म्यूजिक कम्पनी ने किस सन् में
संगीत की एक किताब प्रकाशित की थी ?
(i) 1900 में
(ii) 1890 में
(iii) 1880 में
(iv) 1870 में।
इंग्लैण्ड में सबसे पहले किस दशक में
कारखाने खुले ?
(i) 1730 के दशक में
(ii) 1750 के दशक में
(iii) 1770 के दशक में
(iv) 1790 के दशक में।
मुम्बई में पहला कपड़ा मिल कब चालू हुआ ?
(i) 1830 में
(ii) 1854 में
(iii) 1864 में
(iv) 1840 में।
इनलैंड प्रिंटर्स में दो जादूगरों की
तस्वीर कब प्रकाशित हुई थी ?
15 फरवरी 1900 में
(ii) 26 जनवरी 1901 में
(iii) 14 फरवरी 1903 में
(iv) 20 जनवरी 1905 में।
20वीं शताब्दी में आयातित कपड़ों के
मेनचेस्टर के लेबल पर किस प्रकार के चित्र छपे होते
थे?
(i) भारतीय देवी-देवताओं के
(ii) भारतीय पशु-पक्षियों
के
(iii) भारतीय नेताओं के
(iv) भारतीय फूलों के।
दूसरी जूट मिल कब शुरू हुई ?
(i) 1875 ई.
(ii) 1872 ई.
(iii) 1862 ई.
(iv) 1850 ई.।
1928 के ग्राइपवॉटर के
कैलेण्डर पर किस भगवान का चित्र अंकित था?
(i) लक्ष्मीजी का
(ii) विष्णु भगवान का
(iii) बाल कृष्ण का
(iv) सरस्वती जी का।
उत्तर-1. (ii), 2. (1), 3. (i), 4.
(iii). 5. (iv), 6. (ii), 7. (iii). 8. (i), 9. (i), 10. (ii), 11. (ii),(i), 13.
(iii), 14. (iii),
खण्ड III : रोजाना की जिन्दगी, संस्कृति और राजनीति
अध्याय12 मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया
बहु–विकल्पीय प्रश्नमुद्रण की सबसे पहली तकनीक किन
तीन राष्ट्रों में आई थी ?
(i) चीन, जापान, कोरिया
(ii) कोरिया, जापान,पाकिस्तान
(iii) भारत, बांग्लादेश, चीन
(iv) कोरिया, चीन, पाकिस्तान।
जापान की सबसे पुरानी पुस्तक डायमंड सूत्र
कब छपी थी ?
(i) 822 ई. में
(ii) 844 ई. में
(iii) 868 ई. में
(iv) 878 ई. में।
“मुद्रण ईश्वर की दी महानतम देन है,
सबसे बड़ा तोहफा।” यह कथन किसका है ?
(i) मार्टिन लूथर
(ii) मेनोकियो
(iii) इरैस्मस
(iv) जेम्स हॉकिंग्टन।
पत्रिकाओं का प्रकाशन किस सदी में शुरू
हुआ ?
(i) सोलहवीं सदी में
(ii) सत्रहवीं सदी में
(iii) अठारहवीं सदी में
(iv) उन्नीसवीं सदी में।
भारत में प्रेस का जनक किसे कहा जाता है ?
(i) इरैस्मस
(ii) हिकी
(iii) गोबिन्द मोहन
(iv) जयदेव।
1448 ई. में गुटेन्बर्ग
ने कौन-सी पहली पुस्तक छापी थी ?
(i) बाइबिल
(ii) महाभारत
(iii) कुरान
(iv) रामायण।
दो फारसी अखबार जाम-ए-जहाँनामा और शम्सुल
अखबार प्रकाशित हुए-
(i) 1882 में
(ii) 1892 में
(iii) 1897 में
(iv) 1905 में।
सोलहवीं सदी में यूरोप के बाजार में कितनी
मुद्रित किताबें आईं ?
(1) 8 करोड़
(ii) 10 करोड़
(iil) 17 करोड़
(iv) 20 करोड़।
वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट कब लागू किया गया ?
(i) 1885 ई. में
(ii) 1880 ई. में
(iii) 1878 ई. में
(iv) 1870 ई. में।
1857 में बाल-पुस्तकें
छापने के लिए प्रेस किस देश में स्थापित हुआ?
(i) भारत
(ii) जर्मनी
(iii) इंग्लैण्ड
(iv) फ्रांस।
‘केशरी’ समाचार पत्र का प्रकाशन किसने किया था ?
(i) गाँधीजी
(ii) बाल गंगाधर तिलक
(iii) बिपिन चंद्र पाल
(iv) सुभाष चन्द्र बोस।
1876 में प्रकाशित ‘आमार जीवन’ आत्मकथा लिखी थी-
(i) आशापूर्णा देवी
(ii) रशसुंदरी देवी
(iii) शिवानी
(iv) कैलाशबाशिनी देवी।
मार्टिन लूथर कौन था ?
(1) पत्रकार
(ii) वैज्ञानिक
(iii) धर्म सुधारक
(iv) लेखक।
1821 से ‘संवाद कौमुदी’ का प्रकाशन किसने शुरू किया ?
(i) विनोबा भावे
(ii) स्वामी विवेकानन्द
(iii) दयानंद सरस्वती
(iv) राजा राममोहन राय।
किस सदी में यूरोप ने जन-साक्षरता की दिशा
में लम्बी छलांग लगाई ?
(i) उन्नीसवीं सदी में
(ii) अठारहीं सदी में
(ii) सत्रहवीं सदी में
(iv) सोलहवीं सदी में।
उत्तर-1. (i), 2. (iii), 3. (i),
4. (iii), 5. (ii), 6. (i), 7. (i), 8. (iv), 9. (iii), 10. (iv), 11. (ii),
तृतीय भाग लोकतान्त्रिक राजनीति-2
अध्याय 13 सत्ता की साझेदारी
. प्रश्नबेल्जियम ने 1970 और 1993 के बीच अपने संविधान में कितनी बार संशोधन किया ?
(i) दो बार
(ii) तीन बार
(iii) चार बार
(iv) पाँच बार।
बेल्जियम में जर्मन भाषी लोग कितने
प्रतिशत हैं ?
(i) 1 प्रतिशत
(ii) 3 प्रतिशत
(iii) 5 प्रतिशत
(iv)7 प्रतिशत।
सिंहली को श्रीलंका में कब राजभाषा घोषित
किया गया ?
(i) 1980 में
(ii) 1975 में
(iii) 1965 में
(iv) 1956 में।
श्रीलंका की आबादी में ईसाई लोगों का हिस्सा
कितना है ?
(i) 18 फीसदी
(i) 14 फीसदी
(iii) 10 फीसदी
(iv)7 फीसदी।
निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा बेल्जियम
में नहीं बोली जाती ?
(i) डेनिश
(ii) फ्रेंच
(iiI) डच
(iv) इनमें से कोई नहीं।
श्रीलंका में गृहयुद्ध की समाप्ति किस
वर्ष में हुई ?
(i) 2002 में
(ii) 2007 में
(iii) 2009 में
(iv)2011 में।
बेल्जियम के संविधान के अनुसार केन्द्रीय
सरकार में डच और फ्रेंच भाषी मंत्रियों की संख्या
का अनुपात रहता है–
(i) एक अनुपात चार
(ii) एक अनुपात तीन
(iii) एक समान (बराबर)
(iv) एक अनुपात दो।
उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में स्वतन्त्र तमिल
ईलम (सरकार) बनाने की माँग को संगठन बने-
(i) 1995 में
(ii) 1980 में
(iii) 1978 में
(iv) 1972 में।
सत्ता बँटवारा निम्न में से किसके साथ हो
सकता है ?
(i) धार्मिक समूहों
(ii) सामाजिक समूहों
(iii) भाषायी समूहों
(iv) उपर्युक्त सभी।
कौन-सा जातीय समूह ब्रूसेल्स में
बहुसंख्यक समूह है ?
(i) जर्मन भाषी
(ii) फ्रांसीसी भाषी
(iii) डच भाषी
(iv) इंग्लिश भाषी।
निम्नलिखित में से किस देश में यूरोपीय
संघ का मुख्यालय स्थित है ?
(i) बेल्जियम
(ii) फ्रांस
(iii) जर्मनी
(iv) हॉलैण्ड।
निम्नलिखित में से किस देश में
बहुसंख्यकवाद के कारण युद्ध छिड़ गया-
(i) बांग्लादेश
(ii) पाकिस्तान
(iii) श्रीलंका
(iv) भूटान।
जब विभिन्न पार्टियाँ सरकार बनाने के लिए
सत्ता में भागीदारी करती हैं तो उस सरकार को
क्या कहा जाता है?
(I) गठबन्धन
(ii) बहुसंख्यक
(iii) अल्पसंख्यक
(iv) सामुदायिक।
उत्तर-1. (iii), 2. (1), 3. (iv),
4. (iv), 5. (i), 6. (iii), 7(iii), 8. (ii), 9.(i), 10. (ii), 11. (i),
अध्याय 14 संघवाद
. प्रश्नकौन-सा देश ‘साथ बनाए रखना’ (Holding together) संघ का उदाहरण नहीं है ?
(i) स्पेन
(ii) संयुक्त राज्य
अमेरिका
(iii) बेल्जियम
(iv) भारत।
भारत ने कब लोकतन्त्र की राह पर अपनी
जीवन-यात्रा शुरू की ?
(1) 1950
(ii) 1947
(iii) 1952
(iv) 1955.हिन्दी कितने लोगों
की मातृभाषा है ?
(i) 50 प्रतिशत
(ii) 44 प्रतिशत
(iii) 39 प्रतिशत
(iv) 35 प्रतिशत।समवर्ती
सूची में कौन-सा विषय है ?
(i) गोद लेना
(ii) सिंचाई
(iii) बैंकिंग
(iv) उपर्युक्त में कोई
नहीं।ग्रामीण स्थानीय सरकार को कहा जाता है-
(i) नगर कमेटी
(ii) पंचायती राज
(iii) पंचायत
(iv) ग्राम सभा।
संविधान का रक्षक किसे कहा जाता है ?
(i) सर्वोच्च न्यायालय
(ii) उच्च न्यायालय
(iii) प्रधानमंत्री
(iv) कानून मंत्री।किस
सूची में दर्ज विषयों पर संघीय और राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं ?
(i) संघीय सूची
(ii) राज्य सूची
(iii) समवर्ती सूची
(iv) उपर्युक्त में कोई
नहीं।भारतीय संविधान में विषयों की कितनी सूचियाँ दी गई हैं ?
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच।निम्न में से
कौन-से राष्ट्र ‘साथ रहकर’ संघों के उदाहरण हैं ?
(i) भूटान एवं मालदीव
(ii) भारत एवं स्पेन
(iii) अमेरिका एवं
स्विट्जरलैण्ड
(iv) स्विट्जरलैण्ड एवं
ऑस्ट्रेलिया।सरकार के विभिन्न स्तरों पर अधिकारों एवं संविधान की व्याख्या करने का
अधिकार किसके
पास होता है?
(i) प्रधानमंत्री
(ii) राष्ट्रपति
(iii) कानून मंत्री
(iv) न्यायालय।
उत्तर-1. (ii), 2. (ii), 3. (ii),
4. (i), 5. (i), 6. (i), 7. (iii), 8. (ii), 9. (ii), 10. (iv).
अध्याय 15 लोकतन्त्र और विविधता
प्रश्न
निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और
जातीय पहचान के आधार पर विखण्डन का सामना करना पड़ा?
(i) बेल्जियम
(ii) भारत
(iii) युगोस्लाविया
(iv) नीदरलैण्ड।
सामाजिक विभाजनों को सँभालने के सन्दर्भ
में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था
पर लागू नहीं होता?
(i) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के
चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी
पड़ती है
(ii) लोकतंत्र में
विभिन्न समुदायों के लिए शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना सम्भव
है
(ii) लोकतंत्र सामाजिक
विभाजनों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है।
(iv) लोकतंत्र सामाजिक
विभाजनों के आधार पर समाज को विखण्डन की ओर ले जाता है।
टॉमी स्मिथ का किस खेल से सम्बन्ध था ?
(i) फुटबॉल
(ii) धावक
(iii) हॉकी
(iv) कुश्ती।
ताकत के दम पर एकता बनाए रखने की कोशिश
अक्सर किस और ले जाती है ?
(i) विभाजन
(ii) एकता
(iii) संगठन
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
1968 में ओलम्पिक खेलों
का आयोजन किस शहर में हुआ ?
(i) फ्रांस
(ii) टोकियो
(ii) मैक्सिको
(iv) न्यूयार्क।
आयरिश रिपब्लिकन आर्मी और ब्रिटेन की
सरकार के बीच किस वर्ष में एक समझौता हुआ
था?
(i) 2007 में
(ii) 2005 में
(iii) 2002 में
(iv) 2000 में।
अश्वेत शक्ति आन्दोलन किस वर्ष में उभरा ?
(i) 1966 में
(ii) 1970 में
(iii) 1975 में
(iv) 1980 में।
सामाजिक विभाजनों का प्रमुख आधार क्या है ?
(i) नवीन व्यवसाय अपनाना
(ii) जगहों में प्रस्थान
(iii) धर्म परिवर्तन
(iv) जन्म।
निम्न में से कौन-सा भारत में सामाजिक
विभाजन का आधार नहीं है ?
(i) स्वास्थ्य
(ii) धर्म
(iii) भाषा
(iv) जाति।
स्मिथ और कार्लोस का ओलंपिक पदक वापस
क्यों लिया गया था ?
(i) संघ ने उन्हें राजनीतिक बयान देकर ओलंपिक
भावना का उल्लंघन करने का दोषी माना था
(ii) उन्हें गलती से पदक
दिया गया था
(iii) उन पर डोपिंग का
आरोप था
(iv) उन्होंने संघ को वे
पदक बेच दिए थे।
कौन उत्तरी आयरलैण्ड में कैथोलिक लोगों का
प्रतिनिधि राजनीतिक दल है ?
(i) डेमोक्रेटिक पार्टी
(ii) लेबर पार्टी
(iii) यूनियनिस्ट
(iv) नेशनलिस्ट पार्टी।
उत्तर-1.(iii), 2. (iv), 3. (ii),
4. (i), 5. (iii), 6. (ii), 7. (1), 8. (iv), 9.(1), 10. (i), 11. (iv).
अध्याय 16 जाति, धर्म और लैंगिक मसले
.प्रश्न
देश के छह राज्यों में समय उपयोग’ सम्बन्धी सर्वेक्षण के अनुसार एक औरत रोजाना
कितने
घण्टे कार्य करती है ?
(i) साढ़े पाँच घण्टे
(ii) साढ़े छह घण्टे
(iii) साढ़े सात घण्टे से
ज्यादा
(iv) उपर्युक्त में कोई
नहीं।
औरत और पुरुष के समान अधिकारों और अवसरों
में विश्वास करने वाली महिला या पुरुष
को कहा जाएगा-
(i) नारीवादी
(ii) साम्यवादी
(iii) सम्प्रदायवादी
(iv) समाजवादी।
निम्नलिखित में से किसमें महिलाओं के लिए
एक-तिहाई स्थान आरक्षित हैं ?
(i) राज्यों की विधानसभाएँ
(ii) पंचायतों
(iii) लोकसभा
(iv) सरकारी नौकरियाँ।
उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें लोग
ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन करते हैं ?
(i) पश्चिमीकरण
(ii) आधुनिकीकरण
(ii) ग्रामीकरण
(iv) नगरीकरण।
जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं,
तो हमारा अभिप्राय होता है-
(i) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अन्तर
(ii) समाज द्वारा स्त्री
और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ
(iii) बालक और बालिकाओं की
संख्या का अनुपात
(iv) लोकतान्त्रिक
व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।धर्म के आधार पर भेदभाव न करने
वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं ?
(i) धर्मनिरपेक्ष
(ii) जातिवादी
(iii) नारीवादी
(iv) साम्प्रदायिक।
2011 की जनगणना के अनुसार
प्रति हजार बालकों पर बालिकाओं की संख्या थी-
(i) 936
(ii) 956
(11) 928
(iv) 919.
2019 में महिला सांसदों की
संख्या कितनी फीसदी थी?
(1) 18.9 फीसदी
(ii) 22.5 फीसदी
(iii) 14:36 फीसदी
(iv) 12.56 फीसदी।
2011 में देश की आबादी
में अनुसूचित जातियों का हिस्सा था-
(i) 20-2 फीसदी
(ii) 16.6 फीसदी
(iii) 14.6 फीसदी
(iv) 8.6 फीसदी।
2011 में देश की आबादी
में अनुसूचित जनजातियों का हिस्सा था-
(i) 8.6 फीसदी
(ii) 11-5 फीसदी
(iii) 5-6 सदी
(iv) 12.6 फीसदी।
भारतीय संविधान के बारे में इनमें से
कौन-सा कथन गलत है ?
(i) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता
है
(ii) यह एक धर्म को
राजकीय धर्म बताता है
(iii) सभी लोगों को कोई भी
धर्म मानने की आजादी देता है
(iv) किसी धार्मिक समुदाय
में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा सांप्रदायिकता
का कारण नहीं है ?
(i) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं होता
(ii) जब एक धर्म के साथ
दूसरे धर्म का भेदभाव होता है
(iii) किसी एक धार्मिक
समूह की माँग दूसरे धार्मिक समूह के विरोध में होती है
(iv) धर्म आधारित देश।
वह समाज जो महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को
अधिक महत्त्व एवं ज्यादा शक्ति प्रदान करता
(ii) डेनमार्क
(i) साम्यवादी समाज
(ii) पितृप्रधान समाज
(iii) नारीवादी समाज
(iv) समाजवादी समाज।
निम्न में से किस देश में महिलाओं की
सार्वजनिक क्षेत्र में सहभागिता बहुत कम है ?
(i) दक्षिण अफ्रीका
(iii) नार्वे
(iv) स्वीडन।
उत्तर-1.(iil), 2. (i), 3. (ii),
4. (iv), 5. (ii), 6. (i), 7. (iv), 8. (iii), 9. (ii), 10. (1), II. (ii),
अध्याय 17 जन-संघर्ष और आन्दोलन
बहु–विकल्पीय प्रश्नबोलिविया में जन-संघर्ष किसके लिए
हुआ ?
(i) विद्युत् के लिए
(ii) जल के लिए
(iii) पेट्रोल के लिए
(iv) खाद्य पदार्थों के
लिए।दबाव समूह-
(i) राजनीतिक होते हैं
(ii) अराजनीतिक होते हैं
(iii) राजनीतिक या
अराजनीतिक होते हैं
(iv) केवल औपचारिक होते
हैं।सन् 2006 के अप्रैल माह में
विलक्षण जन-आन्दोलन किस देश में हुआ?
(i) श्रीलंका
(ii) भूटान
(iii) नेपाल
(iv) बोलिविया।नेपाल में
राजतन्त्र समाप्त कर दिया गया था-
(i) 2005
(ii) 2006 में
(iii) 2007 में
(iv) 2008 में।
निम्नलिखित में किस कथन से स्पष्ट है कि
दबाव-समूह और राजनीतिक दल में अन्तर होता
(i) राजनीतिक दल राजनीतिक पक्ष लेते हैं जबकि
दबाव-समूह राजनीतिक मसलों की चिन्ता नहीं करते
(ii) दबाव-समूह कुछ लोगों
तक ही सीमित होते हैं जबकि राजनीतिक दल का दायरा ज्यादा लोगों तक फैला होता है
(iii) दबाव-समूह सत्ता में
नहीं आना चाहते जबकि राजनीतिक दल सत्ता हासिल करना चाहते हैं
(iv) दबाव-समूह लोगों की
लामबन्दी नहीं करते जबकि राजनीतिक दल करते हैं।
ग्रीनबेल्ट मूवमेंट आन्दोलन किसके नेतृत्व
में हुआ था ?
(i) जी. पी. कोईराला
(ii) एलेन लाऊजन
(iii) महेन्द्र नागडे
(iv) वांगरी मथाई।नेपाल
में राजा वीरेन्द्र की हत्या के बाद वहाँ का राजा कौन बन गया ?
(i) ज्ञानेन्द्र
(ii) सतेन्द्र
(iii) देवेन्द्र
(iv) महेन्द्र।
उत्तर-1. (ii), 2. (ii), 3. (111),
4. (iv), 5. (iii), 6. (iv), 7. (i).
अध्याय 18 राजनीतिक दल
. प्रश्न
भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक
सिद्धान्त क्या है ?
(i) बहुजन समाज
(ii) क्रान्तिकारी
लोकतन्त्र
(iii) समग्र मानवतावाद
(iv) आधुनिकता।
दलीय व्यवस्था किस शासन के लिये अनिवार्य
है?
(i) राजतन्त्र
(ii) कुलीनतन्त्र
(iii) अधिनायकतन्त्र
(iv) प्रजातन्त्र।
भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था है ?
(i) राजवंशीय
(ii) बहुदलीय व्यवस्था
(iii) राजतन्त्र
(iv) द्वि-दलीय व्यवस्था।
इनमें से कौन बहुजन समाज पार्टी का संस्थापक
है ?
(i) काशीराम
(ii) साहू महाराज
(iii) बी. आर. आंबेडकर
(iv) ज्योतिबा फुले।
किस संगठन ने राजनीतिक पार्टियों को अपने
संगठन के चुनाव कराना तथा आयकर रिटर्न
भरना अनिवार्य बनाया है ?
(i) प्रधानमन्त्री
(ii) सर्वोच्च न्यायालय
(iii) चुनाव आयोग
(iv) संसद।
राजनीतिक दलों का सबसे बड़ा दोष है-
(i) वे जनता के शासन को दलीय शासन में बदल
देते हैं
(ii) वे समाज में
भ्रष्टाचार की वृद्धि में सहायक हैं
(iii) वे राष्ट्रीय एकता
के लिए खतरनाक हैं
(iv) वे राजनीति को
व्यवसाय बना देते हैं।
एक-दलीय व्यवस्था क्या है ?
(i) जिस देश में दो दल हो
(ii) जिस देश में सिर्फ
एक दल हो
(iii) जिस देश में अनेक दल
हों
(iv) इनमें से कोई नहीं।
वह व्यक्ति जो किसी दल, समूह अथवा गुट के प्रति पूरी तरह समर्पित हो-
(i) अनुयायी
(ii) पार्टी का व्यक्ति
(iii) पक्षधर
(iv) उपर्युक्त में कोई
नहीं।
भारत में चुनावों के लिए उम्मीदवारों का
चयन कौन करता है ?
(i) केन्द्रीय सरकार
(ii) राज्य सरकार
(iii) दलों के नेता
(iv) आम जनता।
संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन-सी शासन
व्यवस्था है ?
(i) बहुदलीय व्यवस्था
(ii) त्रि-दलीय व्यवस्था
(iii) द्वि-दलीय व्यवस्था
(iv) एकदलीय व्यवस्था।
देश के कानून निर्माण में निर्णायक भूमिका
निभाते हैं-
(i) राजनीतिक पार्टियाँ
(ii) कानून मंत्रालय
(iii) उच्चतम न्यायालय
(iv) राज्य सरकारें।
निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रीय दल नहीं
है ?
(i) भारतीय जनता पार्टी
(ii) राष्ट्रवादी
काँग्रेस पार्टी
(iii) बहुजन समाज पार्टी
(iv) राष्ट्रीय जनता दल।
यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैण्ड) में
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली है ?
(i) एकदलीय व्यवस्था
(ii) द्वि-दलीय व्यवस्था
(iii) गठबन्धन
(iv) बहुदलीय व्यवस्था।
लोकतन्त्र को प्रभावशाली उपकरण बनाने के
लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प
राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती नहीं है
?
(i) पार्टियों में आन्तरिक लोकतन्त्र की कमी
(ii) अधिकांश पार्टियों
में वंशानुगत उत्तराधिकार
(iii) धन और बाहुबल का
बढ़ता प्रयोग
(iv) प्रायः राजनीतिक पार्टियाँ
लोगों के समक्ष सार्थक विकल्प प्रस्तुत करती हैं।
अमरीका में राजनीतिक उम्मीदवारों का चयन
कैसे किया जाता है ?
(i) राष्ट्रपति के द्वारा
(ii) आम लोगों के द्वारा
(iii) दल के सदस्य और
समर्थकों के द्वारा
(iv) संसद सदस्यों के
द्वारा।
उत्तर-1. (iii), 2. (iv), 3. (ii),
4. (i), 5. (iii), 6. (ii), 7. (ii), 8. (iii), 9. (iii), 10. (iii),(i), 12.
(iv), 13. (11), 14. (iv), 15. (iii).
अध्याय 19 लोकतन्त्र के परिणाम
प्रश्नसंसार में किस प्रकार की सरकार
विद्यमान है ?
(i) लोकतन्त्र
(ii) तानाशाही
(iii) राजतन्त्र
(iv) उपर्युक्त सभी।
निम्न में से कौन-से क्षेत्र में
प्रजातान्त्रिक सरकारों ने सफलता पाई है ?
(i) अधिक आर्थिक उन्नति
(ii) निष्पक्ष और नियमित
चुनाव
(iii) विभिन्न सम्प्रदायों
में अत्यधिक मेल
(iv) सेना के प्रभुत्व का
अन्त।
लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में
इनमें से कौन-सा विचार सही है-लोकतान्त्रिक
व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक–
(i) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है
(ii) लोगों के बीच की
आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी हैं
(iii) हाशिए के समूहों से
कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद
मिटा दिए हैं
(iv) राजनीतिक गैर-बराबरी
के विचार को समाप्त कर दिया है।
लोकतन्त्र के मूल्यांकन के लिहाज से इनमें
कोई एक चीज लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है। उसे चुनें-
(i) स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव
(ii) व्यक्ति की गरिमा
(iii) बहुसंख्यकों का शासन
(iv) कानून के समक्ष
समानता।
लोकतान्त्रिक व्यवस्था के राजनीतिक और
सामाजिक असमानताओं के बारे में किए गए अध्ययन बताते हैं कि-
(i) लोकतन्त्र और विकास साथ ही चलते हैं
(ii) लोकतान्त्रिक
व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती हैं
(iii) तानाशाही में असमानताएँ
नहीं होती
(iv) तानाशाहियाँ
लोकतन्त्र से बेहतर साबित हुई हैं।
सरकार का कौन-सा रूप बेहतर है?
(i) साम्यवादी
(ii) राजतन्त्र
(iii) लोकतन्त्र
(iv) अराजकता।
जाँच-परख और परीक्षा कभी खत्म नहीं होती,
यह किसकी विशेषता है ?
(i) तानाशाही
(ii) लोकतन्त्र
(iii) गैर-लोकतन्त्र
(iv) राजतन्त्र।
तानाशाही की तुलना में लोकतन्त्र किस
क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने में असफल रहा है?
(i) आर्थिक विकास
(ii) राजनीतिक विकास
(iii) सामाजिक विकास
(iv) धार्मिक आधार पर
विकास।
अन्य व्यवस्थाओं की तुलना में लोकतान्त्रिक
सरकार बेहतर क्यों है ?
(i) यह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में
सहायता करती है।
(ii) यह नागरिकों की
समानता को बढ़ावा देती है।
(iii) यह राजनीतिक दलों
में समानता को बढ़ावा देती है।
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
लोकतन्त्र सरकार वैध होती है। इसके सन्दर्भ
में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(i) यह सामाजिक विविधताओं को संभालती है।
(ii) यह लोगों द्वारा
निर्वाचित लोगों को अपनी सरकार देती है।
(iii) यह शान्ति और सद्भाव
का जीवन जीने में मददगार होती है।
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
आर्थिक असमानता का क्या अर्थ है ?
(i) यह वह स्थिति है जिसमें धन का बँटवारा
समान रूप से हो।
(ii) यह लिंग के आधार पर
धन का वितरण है।
(iii) यह धन का असमान
वितरण है और समाज के विभिन्न समुदायों के बीच एक अवसर है।
(iv) यह शिक्षा के आधार
पर धन का वितरण है।
कौन-सी व्यवस्था में सामाजिक समूहों के
बीच टकरावों और तनावों के कम होने की सम्भावना
(i) तानाशाही में
(ii) अराजकता में
(iii) साम्यवादी में
(iv) लोकतन्त्र में।
उत्तर-1. (iv), 2. (ii), 3. (iv),
4. (il), 5. (ii), 6. (iii), 7. (ii), 8. (i), 9. (ii), 10. (ii),(iii), 12. (iv).
अध्याय 20 लोकतन्त्र की चुनौतियाँ
. प्रश्न
लोकतन्त्र के कुशल संचालन में निम्न में
से कौन-सी एक बात बाधा नहीं पहुँचाती ?
(i) आर्थिक विषमता
(ii) मौलिक अधिकारों का
संरक्षण
(iii) जातिवाद
(iv) महिलाओं की असमानता।
अपने क्षेत्र को बढ़ावा देने के विचार को
क्या कहते हैं ?
(i) क्षेत्रीय प्रगति
(ii) क्षेत्रवाद
(iii) क्षेत्रीय अव्यवस्था
(iv) क्षेत्रीयता।
पूरी दुनिया में लोकतन्त्र के विचार के
प्रति जबरदस्त समर्थन का भाव है। इसके लिए निम्नलिखित
में से कौन-सा कारण सबसे उपयुक्त है ?
(i) यह लोगों की अपनी सरकारें होती हैं
(ii) यह आर्थिक समानता
बनाए रखती है
(iii) इसके कारण उच्च
आर्थिक विकास दर होती है
(iv) यह गरीबी से मुक्त
करती है।
उत्तर-1. (ii), 2. (ii), 3. (i).
चतुर्थ भाग आर्थिक विकास की समझ अध्याय 21
विकास
प्रश्नसंयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव विकास
सूचकांक किस वर्ष में प्रकाशित किया गया ?
(i) 1985
(ii) 1990
(iii) 1995
(iv) 1999.
भारत में सबसे कम साक्षरता दर कहाँ है ?
(i) ओडिशा
(ii) बिहार
(iii) झारखण्ड
(iv) छत्तीसगढ़।
केरल में प्रति हजार व्यक्ति शिशु मृत्यु
दर (2017) के अनुसार है-
(i) 35 प्रति हजार
(ii) 30 प्रति हजार
(iii) 20 प्रति हजार
(iv) 10 प्रति हजार।
राष्ट्रीय विकास का अर्थ है-
(i) चहुंमुखी विकास
(ii) आर्थिक विकास
(iii) सामाजिक विकास
(iv) राजनीतिक विकास।
राष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय का अर्थ है-
(i) किसी राष्ट्र में रह रहे सभी व्यक्तियों
की औसत आय
(ii) एक व्यक्ति द्वारा
एक वर्ष में अर्जित की गई अधिकतम आय
(iii) एक व्यक्ति द्वारा
एक वर्ष में अर्जित की गई औसत आय
(iv) किसी व्यक्ति द्वारा
एक वर्ष में अर्जित की गई निम्नतम आय।
निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से मानव
विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से
बेहतर है?
(i) बांग्लादेश
(ii) श्रीलंका
(iii) नेपाल
(iv) पाकिस्तान।
सामान्यत: किसी देश का विकास किस आधार पर
निर्धारित किया जा सकता है ?
(i) प्रति व्यक्ति आय
(ii) औसत साक्षरता स्तर
(iii) लोगों की स्वास्थ्य
स्थिति
(iv) उपर्युक्त सभी।
मान लीजिए कि एक देश में चार परिवार हैं।
इन परिवारों की प्रति व्यक्ति आय ₹ 5,000 है।
अगर तीन परिवारों की आय क्रमश: ₹ 4,000,
7,000 और ₹3,000 हैं, तो चौथे परिवार की
आय क्या है?
(i) 7,500
(ii) ₹3,000
(iii) ₹2,000
(iv) ₹6,000.
भारत में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य
है-
रिपोर्ट दे रहा है?
(1) पंजाब
(ii) हरियाणा
(iii) केरल
(iv) कर्नाटक।केन्द्रीय
सांख्यिकी संगठन (CSO) किस वर्ष से
राष्ट्रीय आय अनुपात पर आधारित वार्षिक
(i) 1970 से
(ii) 1965 से
(iii) 1960 से
(iv) 1955 से।
उत्तर-1. (iii), 2. (ii), 3. (iv),
4. (i), 5. (i), 6. (ii), 7. (iv), 8. (iv), 9. (iii), 10. (iv).
अध्याय22 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
. प्रश्न
कृषि क्षेत्र निम्न में सम्मिलित हैं-
(i) प्राथमिक
(ii) द्वितीयक
(iii) तृतीयक
(iv) द्वितीयक एवं तृतीयक
दोनों।
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है,
राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश-
(i) बढ़ता जाता है
(ii) घटता जाता है
(iii) बढ़ता है तत्पश्चात्
घटता है
(iv) घटता है तत्पश्चात्
बढ़ता है।
प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधि है-
(i) गन्ने से शक्कर बनाना
(ii) मकान निर्माण
(iii) बैंकिंग
(iv) मछली पकड़ना।
एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक
प्रक्रिया से उत्पादन किस क्षेत्रक की गतिविधि है ?
(i) प्राथमिक
(ii) द्वितीयक
(iii) तृतीयक
(iv) सूचना प्रौद्योगिकी।
स.घ.उ के पदों में वर्ष 2013-14 के बीच तृतीयक क्षेत्रक की हिस्सेदारी कितने
प्रतिशत है ?
(i) 20 से 30
(ii) 30 से 40
(iii) 50 से 60
(iv) 60 से 701
किसी वर्ष में उत्पादित कुल मूल्य को
स.घ.उ. कहते हैं।
(i) सभी वस्तुओं और सेवाओं
(ii) सभी अन्तिम वस्तुओं
और सेवाओं
(iii) सभी मध्यवर्ती
वस्तुओं और सेवाओं
(iv) सभी मध्यवर्ती एवं
अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं।
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवसाय
अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
(i) किसान
(ii) मछुआरा
(iii) शिक्षक
(iv) फैक्ट्री श्रमिक।
सेवा क्षेत्र के निरन्तर विकास का कारण
है-
(i) सरकारी हस्तक्षेप
(ii) कृषि एवं उद्योगों
का विकास
(iii) सोच में परिवर्तन
(iv) उक्त सभी।
सेवा क्षेत्र रोजगार प्रदान करता है-
(i) प्रत्यक्ष रूप से
(ii) अप्रत्यक्ष रूप से
(iii) प्रत्यक्ष एवं
अप्रत्यक्ष दोनों रूप से
(iv) इनमें से कोई नहीं।
सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक आधार पर
विभाजित हैं-
(i) रोजगार की शर्तों
(ii) आर्थिक गतिविधि के
स्वभाव
(iii) उद्यमों के
स्वामित्व
(iv) उद्यम में नियोजित
श्रमिकों की संख्या।
कपास किस प्रकार का उत्पाद है ?
(i) विनिर्मित
(ii) नैसर्गिक
(iii) कृत्रिम
(iv) प्राकृतिक।
निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया प्राथमिक
क्षेत्रक की नहीं है ?
(i) मछलीपकड़ना
(ii) खनन
(iii) विनिर्माण
(iv) लट्टे बनाना।
प्राथमिक क्षेत्र को निम्न में से किस और
नाम से भी जाना जाता है ?
(i) सेवा क्षेत्र
(ii) कृषि एवं सहायक
क्षेत्रक
(iii) प्राकृतिक क्षेत्र
(iv) औद्योगिक क्षेत्र।
परिवहन, भण्डारण, संचार और बैंक सेवाएँ किस क्षेत्र के उदाहरण हैं ?
(i) प्राथमिक क्षेत्र
(ii) द्वितीयक क्षेत्र
(iii) तृतीयक क्षेत्र
(iv) विनिर्माण क्षेत्र।
उत्तर-1. (i), 2. (i), 3. (iv), 4.
(i), 5. (iii), 6. (ii), 7. (iii), 8. (iv), 9. (iii), 10. (iii),(iv), 12. (iii),
13. (ii), 14. (iii).
अध्याय 23 मुद्रा और साख प्रश्न
दस रुपये के नोट पर क्या लिखा होता है ?
(i) भारतीय स्टेट बैंक
(ii) सेण्ट्रल बैंक
(iv) बैंक ऑफ बड़ौदा ।
(iii) रिजर्व बैंक ऑफ
इण्डिया
मुद्रा का प्रमुख कार्य है–
(i) विनिमय का माध्यम
(iii) स्थगित भुगतानों का
मान
(ii) मूल्य संचय
(iv) ये सभी।
साहूकारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है-
(i) औद्योगिक वित्त में
(ii) विकास वित्त में
(iii) कृषि वित्त में
(iv) इनमें से कोई नहीं।
साहूकार के ऋण पर ब्याज होता है-
(i) बहुत कम
(ii) बहुत अधिक
(iii) उपर्युक्त दोनों
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
ऋण के औपचारिक स्रोतों में शामिल नहीं है-
(i) बैंक
(ii) सहकारी समिति
(iii) नियोक्ता
(iv) उपर्युक्त में कोई
नहीं।
स्वयं सहायता समूह में बचत और ऋण
सम्बन्धित अधिकतर निर्णय लिए जाते हैं-
(i) बैंक द्वारा
(ii) सदस्यों द्वारा
(iii) गैर-सरकारी संस्था
द्वारा
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक से कर्ज लेने
वाले अधिकांश हैं-
(i) वरिष्ठ नागरिक
(ii) युवा
(iii) महिलाएँ
(iv) उपर्युक्त सभी।
निम्नलिखित में से कौन मुद्रा को विनिमय
के माध्यम के रूप में अधिकृत करता है ?
(i) भारतीय रिजर्व बैंक
(ii) स्वयं-सहायता समूह
(iii) केन्द्रीय सरकार
(iv) भारत का राष्ट्रपति।
स्वयं सहायता समूह का सम्बन्ध है-
(i) ग्रामीण लोगों का समूह जो ऋण के क्षेत्रक
में मिलकर काम करते हैं
(ii) अमीर लोगों का समूह
जो मिलकर कार्य करते हैं
(iii) एक औपचारिक ऋण
क्षेत्रक
(iv) उपरोक्त में से कोई
नहीं।
करेंसी मुद्रा का कौन-सा रूप है ?
(i) सबसे पुराना
(ii) नया
(iii) दोनों (i) और (ii)
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
बैंक किस तरह के किसानों को ऋण देने से
हिचकिचाते हैं ?
(i) छोटे
(ii) बड़े
(iii) मध्यम
(iv) उपर्युक्त सभी।
सहकारी समितियाँ किस क्षेत्र के स्रोत हैं
?
(i) प्राथमिक
(ii) द्वितीयक
(iii) औपचारिक
(iv) अनौपचारिक।
उत्तर-1.(iii), 2. (iv), 3. (iii),
4. (ii), 5. (iii), 6. (ii),7.(iii), 8. (i), 9.(i), 10. (ii), 11.(i),(iii).
अध्याय 24 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
प्रश्न
वैश्वीकरण का मुख्य आधार है
(i) विदेशी व्यापार
(ii) आन्तरिक व्यापार
(iii) उन्नत कृषि व्यापार
(iv) लघु उद्योग
निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया आर्थिक
सुधारों के अन्तर्गत आती है ?
(i) वैश्वीकरण
(ii) उदारीकरण
(iii) निजीकरण
(iv) उक्त सभी।
भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ
हुई है
(i) सन् 1947 में
(ii) सन् 1951 में
(iii) सन् 1991 में
(iv) सन् 2002 में
वैश्वीकरण ने जीवन स्तर के सुधार में
सहायता पहुँचाई है
(i) सभी लोगों के
(ii) विकसित देशों के
(iii) विकासशील देशों के
श्रमिकों के
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
वैश्वीकरण के विगत दो दशकों में द्रुत
आवागमन देखा गया है
(i) राष्ट्रों के बीच वस्तुओं, सेवाओं और लोगों का
(ii) देशों के बीच
वस्तुओं, सेवाओं और निवेशों
का
(iii) देशों के बीच
वस्तुओं, निवेशों और लोगों का
(iv) उपर्युक्त सभी ।
वैश्वीकरण ने जीवन स्तर में सुधार किया है
(i) गरीब वर्ग का
(ii) उच्च वर्ग का
(iii) ग्रामीण क्षेत्रों
का
(iv) समाज के सभी वर्गों
का
वैश्वीकरण से कौन-से उद्योग बन्द हो गए
हैं ?
(i) बड़े पैमाने के उद्योग
(ii) बहुराष्ट्रीय
कम्पनियाँ
(iii) लघु उद्योग
(iv) सभी प्रकार के
उद्योग
विश्व के देशों में बहुराष्ट्रीय
कम्पनियों द्वारा निवेश का सबसे अधिक सामान्य मार्ग है
(i) नये कारखानों की स्थापना
(ii) स्थानीय कम्पनियों
को खरीद लेना
(iii) स्थानीय कम्पनियों
से साझेदारी करना
(iv) इनमें से कोई नहीं।
देशों के तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया
कहलाती है
(i) उदारीकरण
(ii) वैश्वीकरण
(iii) शहरीकरण
(iv) उपर्युक्त में से
कोई नहीं।
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किया गया
निवेश कहलाता है
(i) विदेशी निवेश
(ii) पोर्टफोलियो निवेश
(iii) म्युचुअल निवेश
(iv) अन्त: सरकारी निवेश।
किस वस्तु के विनिर्माताओं पर वैश्वीकरण
की भारी मार पड़ी है ?
(i) प्लास्टिक
(ii) सूती
(iii) मोटर कार
(iv) इलेक्ट्रॉनिक्स
वैश्वीकरण को सम्भव बनाने वाले कारकों में
से एक मुख्य कारक कौन-सा है ?
(i) प्रौद्योगिकी
(ii) समुद्री जहाज उद्योग
(iii) समाजवाद
(iv) लोकतन्त्र ।
उत्तर=1. (i), 2. (iv), 3. (iii),
4. (i), 5. (iii), 6. (ii), 7. (iii), 8. (ii), 9. (ii), 10. (i), 11. (i),12.
(1).
अध्याय 25 उपभोक्ता अधिकार
उपभोक्ता जागरूकता आवश्यक है
(i) शोषण से बचाव के लिए
(ii) उच्च जीवन स्तर के
लिए
(iii) हानिकारक उपभोग
रोकने के लिए
(iv) उक्त सभी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम किस वर्ष में पारित
किया गया ?
(i) सन् 1949 में
(ii) सन् 1952 में
(iii) सन् 1955 में
(iv) सन् 1960 में।
उपभोक्ता संरक्षण नियम कब लागू किया ?
(i) 1986 में
(ii) 1996 में(iii)
1975 में
(iv) 1999 में।
कोपरा किस पर लागू होता है ?
(i) दुकानों पर
(ii) सामानों पर
(iii) मकानों पर
(iv) उपर्युक्त सभी।
उपभोक्ता संरक्षण परिषद् किस प्रकार का
संगठन है ?
(i) सामाजिक
(ii) असामाजिक
(iii) सार्वजनिक
(iv) अन्तर्राष्ट्रीय
उपभोक्ता जागरूकता का अर्थ है
(i) अपने अधिकारों के प्रति सतर्कता
(ii) अपने कर्त्तव्यों के
प्रति सतर्कत
(iii) उपरोक्त दोनों के
प्रति सतर्कता
(iv) उपरोक्त में से कोई
नहीं।
उत्पादक वस्तु की गुणवत्ता एवं कीमत के
सम्बन्ध में मनमानी कर सकते हैं
(i) प्रतियोगी बाजार में
(ii) एकाधिकार में
(iii) कृषि उत्पादों में
(iv) इनमें से कोई नहीं।
एगमार्क सुरक्षा चिह्न है
(i) आभूषणों के लिए
(ii) कृषि उत्पादों के
लिए
(iii) ऊनी वस्त्रों के लिए
(iv) बिजली उपकरणों के
लिए।
उत्तर- 1. (iv), 2. (iii), 3. (i),
4. (ii), 5. (i), 6. (iii) 7. (ii), 8. (ii).
No comments: